Hardoi: एचटी लाइन गिरने से बाइक समेत जिंदा जल गया एलएलबी का छात्र
हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से एलएलबी का छात्र बाइक समेत जिंदा जल गया। परिजनों ने बिजली विभाग के जिम्मेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक के भाई की तहरीर पर अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। अतरौली थानाक्षेत्र के परसा गांव निवासी अनुपम मिश्रा (25) रघुनंदन सिंह पीजी कॉलेज सरवा में एलएलबी अंतिम वर्ष का छात्र था। भाई उत्तम मिश्रा के मुताबिक अनुपम शनिवार सुबह बाइक से परीक्षा देने कॉलेज गया था। दोपहर करीब साढ़े 11 बजे कॉलेज से लौट रहा था। अतरौली थाना क्षेत्र में जगसरा-परसा मार्ग पर परशुराम बाबा के स्थान के पास जर्जर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर बाइक पर गिर गया। बाइक में आग लग गई। आग की चपेट में बाइक चला रहा अनुपम भी आ गया। देखते ही देखते बाइक और अनुपम जल गए। घटनास्थल से अनुपम का गांव लगभग 500 मीटर दूर था। ग्रामीणों को जानकारी मिली तो भागते हुए मौके पर पहुंचे और मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बाइक और अनुपम जल चुके थे। अनुपम छह भाई-बहनों में पांचवें नंबर का था। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बिजली विभाग के अभियंताओं के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। मौके पर पहुंचे उपखंड अधिकारी शाबान खान ने लाइन बदलवाने का आश्वासन दिया, लेकिन ग्रामीणों का रुख देखकर वह मौके से चले गए। मृतक के भाई उत्तम की तहरीर पर अधिशासी अभियंता अजय कनौजिया, उपखंड अधिकारी शाबान खान और अवर अभियंता ओम प्रकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना प्रभारी रमेश सेंगर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 17:44 IST
Hardoi: एचटी लाइन गिरने से बाइक समेत जिंदा जल गया एलएलबी का छात्र #CityStates #Hardoi #Kanpur #UttarPradesh #HardoiNews #UpNews #HighTensionLine #LlbStudentBurntAlive #SubahSamachar