Hardoi: नीम के पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, मचा हड़कंप
हरदोई जिले मेंटड़ियावां थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी युगल के शव मंगलवार शाम खेत में पेड़ से लटके मिले। गांव में चर्चा है कि सोमवार को दोनों को साथ देखकर युवती के पिता ने पुलिस से शिकायत की थी। परिजनों की नाराजगी के बाद दोनों ने ये कदम उठा लिया। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ट्रैक्टर चालक श्याम प्रकाश (35) की शादी हो चुकी थी। उसके तीन बच्चे भी हैं। वह शराब का लती होने के कारण आएदिन पत्नी के साथ मारपीट करता था। इससे परेशान होकर पत्नी दो साल पहले मायके चली गई थी। इस बीच श्याम प्रकाश की गांव की 18 वर्षीय युवती से नजदीकियां बढ़ गईं। गांव वाले उन पर अंगुलियां उठाने लगे थे। युवती के घरवालों ने उसकी पहरेदारी शुरू कर दी। सोमवार को दोनों किसी तरह एक-दूसरे से मिले तो युवती के पिता ने पुलिस से शिकायत कर दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 19:51 IST
Hardoi: नीम के पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, मचा हड़कंप #CityStates #Hardoi #Kanpur #HardoiNews #UpNews #CommittedSuicide #SuicideNews #LoveStory #SubahSamachar