Hardoi: चलती कार में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के साथ चलती कार में दुराचार करने का मामला सामने में आया है। स्थानीय स्तर पर कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि 28 दिसंबर को रात करीब 9 बजे अपनी मां के साथ पैदल आंझी रेलवे स्टेशन लाइन के पास से जा रही थी। तभी पीछे से एक काले रंग की गाड़ी आकर पास में रुकी। जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक गाड़ी में बैठे 2 लोगों ने उसे जबरन गाड़ी के अंदर खींच लिया और वहां से ले कर चल दिए। पीड़िता का आरोप है कि उसके बाद गाड़ी में सवार दोनों आरोपितो ने उसे नशीला पदार्थ खिला दिया। जिससे वह अर्ध मूर्छित हो गई। इसके बाद गाड़ी में सवार भूरेलाल, राकेश ने उसके साथ बारी-बारी से दुराचार किया। जब दोनों के चंगुल से किसी तरह से निकल पाई तो स्थानीय पुलिस से शिकायत की। लेकिन वहां पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर पीड़िता ने गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी राजेश द्विवेदी का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 11:54 IST
Hardoi: चलती कार में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार #CityStates #Hardoi #Kanpur #HardoiNews #Crime #CrimeNews #UpNews #SubahSamachar