UP: गिरवी रखे जेवर छुड़ाने जा रहे युवक ने 80 हजार गंवाए, डांट से बचने को रच दी लूट की कहानी, पुलिस ने खोला राज

हरदोई जिले में गिरवी रखे जेवर छुड़ाने जा रहे युवक के लगभग 80 हजार रुपये रास्ते में गिर गए। घर में डांट पड़ने के डर से युवक ने परिजनों को लूट की सूचना दे दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की, तो संदेह हुआ। इसके बाद युवक ने सही बात बता दी। पुलिस ने झूठी सूचना दिए जाने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है। शांतिभंग की आशंका में उसका चालान किया गया है। बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के बरखेरा निवासी गजेंद्र सिंह खेती करता है। पुलिस के मुताबिक गजेंद्र के चाचा महेंद्र पाल सिंह ने बृहस्पतिवार को गेहूं बेचे थे। इससे उन्हें 1.20 लाख रुपये मिले थे। खेती के काम में रुपयों की जरूरत होने पर उन्होंने कुछ जेवर शहर में सिनेमा रोड पर स्थित एक ज्वेलर्स के यहां गिरवी रखे थे। शुक्रवार को उन्होंने गजेंद्र को 80 हजार रुपये देकर जेवर छुड़ाकर लाने को कहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 15:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: गिरवी रखे जेवर छुड़ाने जा रहे युवक ने 80 हजार गंवाए, डांट से बचने को रच दी लूट की कहानी, पुलिस ने खोला राज #CityStates #Kanpur #Hardoi #UttarPradesh #HardoiNews #HardoiCrimeNews #SubahSamachar