Haridwar: 500 मेडिकल स्टोरों पर पुलिस की छापे, 85 पर जड़े ताले, जिलेभर में कार्रवाई से मचा हड़कंप

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत पुलिस ने जिले भर में अभियान चलाकर 500 से अधिक मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। मेडिकल की दुकानों को खंगालते हुए प्रतिबंधित नशीली दवाइयां और लाइसेंस आदि की जांच की। अनियमितता मिलने पर 85 मेडिकल स्टोरों पर पुलिस ने ताले जड़ दिए। क्षेत्र में 41 और देहात में 44 मेडिकल स्टोरों को बंद कराया गया। जिनकी रिपोर्ट बनाकर कार्रवाई की संस्तुति करते हुए ड्रग्स विभाग को भेज दी गई। पुलिस की छापेमारी से संचालकों में हड़कंप मचा रहा। मेडिकल स्टोरों पर दवाइयों की आड़ में नशीले इंजेक्शन, दवाई बेचने और बीफार्मा डिग्री धारक की जगह दूसरे लोगों के मेडिकल चलाने की शिकायतें लगातार पुलिस को मिल रही थीं। Joshimath:विकराल रूप लेने लगा भू-धंसाव, बढ़ने लगी घरों में दरारें, कई परिवारों को किया शिफ्ट, तस्वीरें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सभी थाना-कोतवाली प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद बुधवार को जनपद भर में पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित करते हुए मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की गई। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र, शहर कोतवाली, रानीपुर, सिडकुल थाना, बहादराबाद, पथरी, श्यामपुर और रुड़की, कलियर, मंगलौर, भगवानपुर, खानपुर, लक्सर आदि क्षेत्रों में पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई। संबंधित क्षेत्र के सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने मेडिकल की दुकानों पर छापे मारे। अधिकांश लाइसेंस धारकों के नाम पर दूसरे लोग मेडिकल स्टोर संचालित करते हुए पाए गए। जिसके बाद पुलिस ने मेडिकल दुकानों को बंद करा दिया। सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि नियमों का पालन करते हुए संचालन करें। नशीली दवाइयां, इंजेक्शन बेचें तो जेल भेजा जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 19:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haridwar: 500 मेडिकल स्टोरों पर पुलिस की छापे, 85 पर जड़े ताले, जिलेभर में कार्रवाई से मचा हड़कंप #CityStates #Dehradun #Haridwar #Uttarakhand #HaridwarPolice #RaidOnMedicalStore #DrugFreeDevbhoomiMission2025 #DrugFreeUttarakhand #Raid #MedicalStore #SubahSamachar