Delhi Blast: आंखों में तैर गया खून...धमाका हुआ तो मंगेतर का हाथ पकड़कर दौड़ पड़ा हर्षित, फोन कर सुनाई आपबीती

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी कार में जोरदार धमाके से चंद मिनट पहले वह मंगेतर और भाई के साथ घटनास्थल के पास ही कार से उतरा था। कार का शीशा टूटकर उसे लगा और खून बहने लगा। कई लोग खून से लथपथ थे और चारों ओर चीख पुकार मची थी। जान का खतरा महसूस होने पर वह मंगेतर और भाई को लेकर वहां से दौड़ पड़ा। दिल्ली धमाके में घायल हुए गदरपुर निवासी हर्षिल ने अस्पताल से फोन पर अपने पिता संजीव को पूरा वाक्या बताया। उसने कहा कि वह मंगेतर व भाई के साथ शॉपिंग के लिए लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास पहुंला। वे कार से नीचे उतरे तो सब कुछ सामान्य था। अचानक तेज धमाके की आवाज आई। वे कुछ समय पाते इससे पहले एक कार का शीशा टूटकर उनके शरीर पर लगा और खून बहने लगा। इस दौरान वहां लोगों के चीखने की आवाज गूंज रही थी। वे भी वहां से थोड़ी दूर तक भाग गए। कुछ देर बाद पुलिस आई और जांच पड़ताल में लग गई। कार एक-एक कर आग का गोला बनने लगीं। धमाका कैसे हुआ, यह कोई भी समझ नहीं पाया था। शादी के शॉपिंग करने के लिए दिल्ली गए थे गदरपुर के हर्षिल दिल्ली बम धमाके में घायल हुए हर्षिल सेतिया के दादाजी हरनाम सिंह सेतिया समेत पूरा परिवार घटना से सहमा है। मंगलवार की सुबह उनके पिता व चाचा गदरपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। घर में सन्नाटा पसरा था। दादा हरनाम ने बताया कि छह नवंबर को पौता अपनी मां अंजू सेतिया के साथ दिल्ली में शादी की शॉपिंग करने गया था। फरवरी में उसकी शादी होनी है। सोमवार को पौता पठानकोट निवासी मंगेतर शिवानी व नोएडा में रहकर पढ़ाई कर रहे भाई गौरव सेतिया के साथ कार में सवार था। शाम को उनको हर्षिल के कांच लगने से घायल होने की सूचना मिली थी। इससे पूरे परिवार सकते में आ गया था। हर्षिल के मामा और मौसी दिल्ली में ही रहते हैं, उनको तत्काल सूचना देकर अस्पताल भेजा गया था। हरनाम ने बताया कि मंगलवार की सुबह हर्षिल के पिता संजीव सेतिया और चाचा अजय सेतिया दिल्ली के लिए के लिए रवाना हो गए थे। उन्होंने प्रभु का शुक्र मनाते हुए कहा कि इस भयानक कार बम ब्लास्ट में हर्षिल को ज्यादा चोट नहीं आई और कार में सवार अन्य लोग भी सकुशल हैं। हरनाम प्रतिष्ठित व्यापारी हैं। उन्होंने दिल्ली में कर बम ब्लास्ट के मामले की कड़े शब्दों में निंदा कर केंद्र और दिल्ली सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 09:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Blast: आंखों में तैर गया खून...धमाका हुआ तो मंगेतर का हाथ पकड़कर दौड़ पड़ा हर्षित, फोन कर सुनाई आपबीती #CityStates #Nainital #UdhamSinghNagar #Uttarakhand #DelhiBlast #UkNews #UttarakhandNews #RudrapurNews #SubahSamachar