हरियाणा सरकार की बड़ी सौगात, किसानों और महिलाओं को 858 करोड़ की मदद

हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों व महिलाओं को शनिवार को बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विभिन्न योजनाओं के हजारों लाभार्थियों को कुल 858 करोड़ रुपये की राशि जारी की। इनमें से किसानों के खाते में 659 करोड़ रुपये डाले गए। इस दौरान लाडो लक्ष्मी योजना की लाभार्थियों को तीसरी किस्त जारी की गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा- दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रत्येक पात्र महिला को प्रति माह 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। फरवरी 2026 से, 1100 रुपये सीधे लाभार्थी के बचत बैंक खाते में जमा किए जाएंगे, जबकि शेष राशि 1,000 रुपये आरडी या एफडी में जमा किए जाएंगे। जमा की गई रकम ब्याज के साथ लाभार्थी को दी जाएगी। वहीं, इस योजना के तहत जिन तीन नई श्रेणियों को जोड़ा गया है, उन्हें भी फरवरी से लाभ मिलना शुरू होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पात्र लड़कियों व महिलाओं को तीन किस्तों में अब तक कुल 441 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं। बीते साल 31 दिसंबर तक 9,98,650 महिलाओं ने एप के माध्यम से आवेदन किया, जिनमें से 8,63,918 को पात्र पाया गया। वहीं, हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत योग्य महिलाओं को हर महीने 500 रुपये की सब्सिडी वाली कीमत पर गैस सिलेंडर दिया जाता है। शनिवार को जारी की गई सब्सिडी पिछले साल अक्तूबर महीने की है। वहीं, नवंबर व दिसंबर की सब्सिडी जल्द ही जारी की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 15:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हरियाणा सरकार की बड़ी सौगात, किसानों और महिलाओं को 858 करोड़ की मदद #CityStates #Chandigarh-haryana #CityAmp #States #Haryana #ChandigarhharyanaNewsInHindi #LatestHaryanaNewsInHindi #HaryanaHindiSamachar #हरियाणासमाचार #हरियाणान्यूज #हरियाणालाडोलक्ष्मीयोजना #SubahSamachar