Salumber News: दोस्त ने भरोसा तोड़ा, एटीएम कार्ड लेकर किया हजारों का लेनदेन, साइबर ठग गिरफ्तार

जिले की झल्लारा थाना पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले मित्र के साथ ही एटीएम लेकर दुरुपयोग और धोखाधड़ी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ पूर्व में भी साइबर अपराध के तहत प्रकरण दर्ज है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव ने बताया कि गत सितंबर माह में लाम्बी डूंगरी गांव निवासी रमेश कुमार पुत्र लालू मीणा ने झल्लारा थाने में प्रकरण दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि एक साल पहले नवरात्रि में उसके पड़ोसी जगदीश पुत्र धूला ने अपना एटीएम ब्लॉक होने की बात कहकर उसका एटीएम कार्ड लिया। पड़ोसी और मित्र होने पर विश्वास कर उसने एटीएम और गूगल पे का स्कैनर उसे दे दिया। इसके बाद कई दिन तक कार्ड नहीं लौटने पर जब उसने जगदीश से संपर्क किया तो जगदीश ने खुद के शहर से बाहर होने का बहाना बनाया। गूगल पे का जो स्कैनर जगदीश को दिया गया था, वह मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक था। उस मोबाइल नंबर पर आए दिन पांच, दस, बीस हजार रुपए जमा होने और निकाले जाने के मैसेज आने लगे। ये भी पढ़ें:Chittorgarh News:कुएं से पांच अजगर मिलने से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने सभी को सुरक्षित बचाया कुछ समय बाद जब रमेश ने मोबाइल का रिचार्ज नहीं कराया तो मैसेज आने बंद हो गए। इसके बाद जगदीश ने कई बार कहने पर भी एटीएम नहीं लौटाया, जिससे परेशान होकर रमेश ने जगदीश के खिलाफ एटीएम, स्कैनर, बैंक खाता नंबर लेकर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर थानाधिकारी धर्मेन्द्रसिंह के नेतृत्व में जांच आरंभ की। यादव ने बताया कि इस मामले में रमेश के बैंक खाते का स्टेटमेंट लेने के बाद पुलिस ने आरोपी जगदीश को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड आदि जब्त किए गए हैं। उसके खिलाफ पूर्व में भी साइबर अपराध के तहत प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने उसे सोमवार को सलूम्बर न्यायालय में पेश किया। रिमांड प्राप्त करने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 21:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Salumber News: दोस्त ने भरोसा तोड़ा, एटीएम कार्ड लेकर किया हजारों का लेनदेन, साइबर ठग गिरफ्तार #CityStates #Crime #Rajasthan #Salumber #AtmCardMisuse #JhallaraPoliceStation #SuperintendentOfPolice #AtmBlock #CyberFraudsterArrested #CyberCrime #GooglePayScanner #BankAccountStatement #SalumberCourt #SubahSamachar