कोरोना : जिला अस्पताल के एल टू में 50 बेड आरक्षित
पीलीभीत। कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार की सख्ती के बाद जिले में भी तैयारियां तेज कर दी गईं हैं। रविवार को सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने जिला अस्पताल स्थित एल-टू अस्पताल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। कोविड संसाधनों के अलावा ऑक्सीजन प्लांट को भी चलवाकर देखा। सीएमओ ने बताया कि एल-टू में 50 बेड आरक्षित किए गए हैं। कोविड की तीसरी लहर के दौरान जिले में 2710 केस सामने आए थे। लेकिन मरीजों की स्थिति सामान्य रही थी। इसके बाद लोग कोरोना को भूल गए। मास्क उतार दिए। अब शासन की सख्ती के बाद एक फिर नियमों का सख्ती के साथ पालन कराए जाने की तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग भी तैयारियों में जुट गया। रविवार को एल टू अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे सीएमओ ने 50 बेड आरक्षित कराए। वेंटिलेटर और कंसट्रेटर को लगाने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा महिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट को चलवाकर देखा। ऑक्सीजन की पाइपलाइन की स्थिति के अलावा अन्य संसाधनों की स्थिति को परखा। जिला महिला एवं पुरुष अस्पताल में कोविड सैंपलिंग के साथ डिस्टेंसिंग का सख्ती के साथ पालन कराने के निर्देश दिए। 000सीएचसी-पीएचसी पर दूर की जाएगी दवाइयों की कमीकोविड को लेकर देहात क्षेत्रों में स्थित सीएचसी और पीएचसी स्तर पर भी तैयारियां तेज हो गईं हैं। सीएमओ ने आदेश जारी कर कोविड सैंपलिंग बढ़ाने के साथ दवाइयों का अतिरिक्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर संभावित मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाने की हिदायत भी दी गई है। 000बरखेड़ा और बिलसंडा एल-वन अस्पताल की भी परखी हकीकतसीएमओ ने रविवार को बरखेड़ा और बिलसंडा स्थित एल-वन अस्पताल की स्थिति को भी परखा। यहां बेड आरक्षित करने के साथ अन्य व्यवस्थाएं भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। --एल-टू अस्पताल में 50 बेड आरक्षित किए गए हैं। स्टाफ को कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के संबंध में गंभीरता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। - डॉ. आलोक कुमार, सीएमओ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 22:42 IST
कोरोना : जिला अस्पताल के एल टू में 50 बेड आरक्षित # #Health #SubahSamachar