Varanasi Accident: कार की टक्कर से स्कूटी सवार स्वास्थ्यकर्मी की मौत, ड्यूटी जाते समय हुआ हादसा
वाराणसी जिले में फुलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर में कार की टक्कर से स्कूटी सवार स्वास्थ्यकर्मी अतुल कुमार गुप्ता (32) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर, परिजनों ने पिंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि अतुल की छुट्टी थी, लेकिन इंचार्ज ने उसे ड्यूटी पर जबरन बुलाया। ऐसे में बुधवार की सुबह ड्यूटी जाते समय हादसा हुआ। मृतक औरंगाबाद का रहने वाला था। पिंडरा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत ब्लॉक अकाउंट मैनेजर के पद पर तैनात था। घटना के बाद परिजनों में काहराम मच गया है। घरवालों का रो- रोकर बुरा हाल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 10:23 IST
Varanasi Accident: कार की टक्कर से स्कूटी सवार स्वास्थ्यकर्मी की मौत, ड्यूटी जाते समय हुआ हादसा #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #RoadAccident #SubahSamachar
