Good Health: एक साधारण आदत आपके हार्ट और ब्रेन दोनों को रखेगी हेल्दी, साइंस ने भी माना इसे असरदार
Heart Health: अच्छी सेहत के लिए नियमित रूप से शारीरिक अभ्यास को सबसे आवश्यक माना जाता है। जरूरी नहीं है कि आप इसके लिए रोज जिम जाएं और भारी अभ्यास करें। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, कुछ आसान से और हल्के स्तर के अभ्यास को भी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर आप शरीर को स्वस्थ और फिट रख सकते हैं। साइकिल चलाना ऐसा ही एक आसान अभ्यास है जिससे संपूर्ण स्वास्थ्य को कई प्रकार के लाभ हो सकते हैं। अध्ययनों में पाया गया है कि जो लोग नियमित रूप से साइकिल चलाते हैं या फिर जिम सेंटर में इस तरह की गतिविधियां करते हैं उन्हें दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है। आइए जानते हैं कि साइकिल चलाने के अभ्यास का संपूर्ण स्वास्थ्य पर किस प्रकार से असर होता है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 15:49 IST
Good Health: एक साधारण आदत आपके हार्ट और ब्रेन दोनों को रखेगी हेल्दी, साइंस ने भी माना इसे असरदार #HealthFitness #National #CyclingBenefits #CyclingForWeightLoss #BrainHealth #HeartHealth #साइकिलिंग #दिलकीसेहत #हार्टहेल्थ #ब्रेनहेल्थ #SubahSamachar
