छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन तक झमाझम बारिश के आसार: कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, जानें अपने जिले का हाल

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। अगले तीन दिनों तक भारी बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने स्थिति को देखते हुए कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट घोषित किया है। विभाग ने सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ इलाकों में तेज वर्षा और वज्रपात की चेतावनी दी है। यहां रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि वे खुले मैदान या असुरक्षित स्थानों पर न रुकें और आवश्यक सावधानी बरतें। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में चक्रवाती परिसंचरण विकसित हो रहा है। इसके चलते 25 अगस्त के आसपास निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके साथ ही मानसून द्रोणिका राजस्थान से बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय बनी हुई है। पिछले एक दिन में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। दुर्ग 32.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा, जबकि वहीं 20 डिग्री का न्यूनतम तापमान भी दर्ज हुआ। वर्षा के प्रमुख आंकड़ों में छुरा 5 सेमी, कुकरेल और कुकदर 3-3 सेमी, डौंडी 3 सेमी, पखांजूर 3 सेमी और रायपुर शहर में 2 सेमी पानी गिरा। ऑरेंज अलर्ट बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग जिले ऑरेंज अलर्ट पर रखे गए हैं। इन इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और मध्यम बारिश होने की संभावना है। येलो अलर्ट सुकमा, दंतेवाड़ा, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, रायपुर, महासमुंद, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा समेत करीब 20 जिलों को येलो अलर्ट में रखा गया है। यहां मध्यम बारिश और आंधी की आशंका जताई गई है। रायपुर का पूर्वानुमान राजधानी रायपुर में 22 अगस्त को बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 09:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन तक झमाझम बारिश के आसार: कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, जानें अपने जिले का हाल #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #SubahSamachar