CG Weather News: छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे हल्की बारिश की संभावना, रायपुर में छाए रहेंगे बादल
छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में बीते 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश और गर्जन-चमक की गतिविधियां धीमी पड़ सकती हैं। शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान राजनांदगांव में 33.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान दुर्ग में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक एच.पी. चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका सामान्य स्थिति में बनी हुई है। इसके चलते प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना बनी रहेगी। वहीं, एक-दो इलाकों में वज्रपात की भी आशंका है। राजधानी रायपुर का मौसम रायपुर में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। हल्की बूंदाबांदी के साथ गरज-चमक की स्थिति बन सकती है। राजधानी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 09:23 IST
CG Weather News: छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे हल्की बारिश की संभावना, रायपुर में छाए रहेंगे बादल #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #SubahSamachar