J K: भारी बारिश ने मचाई तबाही... सड़कें बहने से कई मार्गों से संपर्क टूटा, स्कूल और टायलेट कांप्लेक्स जमींदोज
जिलाभर में बारिश ने फिर तबाही मचाई है। दर्जनों कच्चे मकानों को बारिश और बाढ़ से नुकसान की जानकारी जहां सामने आ रही है वहीं पूरे जिले में सबसे ज्यादा नुकसान सड़क नेटवर्क को पहुंचा है। जिला मुख्यालय कठुआ का सभी सब डिवीजनों से सीधा संपर्क कट चुका है। जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे के पैरलल चलने वाले सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण धार सड़क तक पहुंचाने वाले लखनपुर महानपुर और दियालाचक छलां मार्ग बंद हैं। उधर, सीमावर्ती इलाकों से सांबा तक जोड़ने वाला ओल्ड सांबा कठुआ भी बंद हो गया है। महानपुर का बसोहली से तो वहीं बसोहली का बनी से संपर्क कट चुका है। शनिवार देर रात से जारी मूसलाधार बारिश के चलते जिले के सभी नदी नाले उफान पर आ गए हैं। बनी में सेवा, कठुआ में उज्ज, सहार और मग्गर खड्ड उफान पर रहे। हीरानगर में तरनाह का जलस्तर पर उफान पर दिखा। तरनाह का जलस्तर सुबह आठ बजे तीन फीट को पार कर दिया इसके बाद शाम तक दो फीट का बहाल तरनाह में दर्ज किया गया । उज्ज दरिया में भी बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हुआ। सुबह नौ बजे खतरे के निशान और फिर इसके बाद दोपहर दो बजे ग्रामीण इलाकों को खाली करवाने के लिए एक लाख 44 हजार के स्तर को भी पार कर गया। लोगों को अलर्ट करने के बीच जलस्तर एक बार फिर कम होना शुरू हुआ, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। सहार और मग्गर खड्ड दिन भी उफान पर रहे। दोनों ओर भारी तबाही मचाई। मग्गर खड्ड गुज्जर बस्ती में जहां कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है। वहीं सहार ने शेरपुर खड्ड की सड़क और नहर को बुरी तरह से क्षति पहुंचाई है।जिले के बिलावर, बसोहली, बनी के इलाकों में मकानों का आंशिक नुकसान की जानकारी आई है। प्रशासन नुकसान के आकलन में जुट गया है। फिलहाल सबसे ज्यादा जरूरी सड़क नेटवर्क को दुरूस्त माना जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 12:54 IST
J K: भारी बारिश ने मचाई तबाही... सड़कें बहने से कई मार्गों से संपर्क टूटा, स्कूल और टायलेट कांप्लेक्स जमींदोज #CityStates #Kathua #KathuaRain #JammuKashmirFlood #HeavyRainDevastation #BasohliRoadClosed #SchoolBuildingCollapsed #LandslideJammu #RanjitSagarDam #RiverOverflow #SatsangBhawanShelter #RoadConnectivityCutOff #SubahSamachar