Himachal Snowfall: मनाली और सोलंग नाला समेत कई जगह भारी बर्फबारी, अटल टनल यातायात के लिए फिर बंद
हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी के बाद अटल टनल रोहतांग यातायात के लिए फिर बंद हो गई है। अटल टनल के साउथ पोर्टल में लगभग तीन इंच बर्फबारी हुई। सोलंगनाला, धुंधी, पलचान समेत मनाली में भी हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह लाहौल घाटी में हुई भारी बर्फबारी के बाद से बंद अटल टनल रोहतांग मंगलवार को ही खुली थी। जिला प्रशासन ने आम पर्यटक वाहनों को भी अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में प्रवेश करने की अनुमति दी थी। लेकिन गुरुवार को फिर से टनल बंद करने का फैसला ले लिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 09:31 IST
Himachal Snowfall: मनाली और सोलंग नाला समेत कई जगह भारी बर्फबारी, अटल टनल यातायात के लिए फिर बंद #CityStates #Shimla #HimachalPradesh #Kullu #AtalTunnel #HimachalWeather #HimachalSnowfall #SubahSamachar