Himachal Pradesh: शिमला में भारी बर्फबारी, सर्कुलर रोड से ऊपर जाखू तक अभी आवाजाही बंद

शिमला जिले में बर्फबारी के कारण कई सड़कें बंद हैं। भारी बर्फबारी के कारण रिज, लक्कड़ बाजार, टक्का बेंच और सर्कुलर रोड से ऊपर जाखू तक अभी आवाजाही बंद है। इससे पहले, शिमला-रामपुर-रिकांगपिओ नेशनल हाईवे समेत शिमला रोहड़ू और शिमला चौपाल सड़क मार्ग पर शुक्रवार सुबह वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। नारकंडा में हिमपात के बाद शुक्रवार को शिमला रामपुर रिकांगपिओ रूट पर बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाया। इस रूट पर एचआरटीसी ने वैकल्पिक मार्ग बसंतपुर होते हुए बसें संचालित की। शिमला चौपाल नेरवा मार्ग और खिड़की के पास सड़क पर फिसलन के कारण बार-बार ट्रैफिक प्रभावित होता रहा, जबकि शिमला रोहड़ू मार्ग पर खड़ापत्थर में सुबह के समय फिसलन रही, हालांकि बसों का संचालन जारी रहा। शिमला वाया कुफरी चायल के लिए भी बसों की आवाजाही प्रभावित रही। बसें न चलने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। ताजा हिमपात के बाद शिमला शहर में यातायात व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ा है। एचआरटीसी तारादेवी डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को कुफरी में बार-बार हिमपात होने से बसों की आवाजाही प्रभावित होती रही। शिमला चौपाल सड़क पर खिड़की के पास सड़क पर फिसलन होने से यातायात प्रभावित हुआ। करीब 50 से अधिक रूटों पर शुक्रवार को बसें संचालित नहीं की जा सकी। शनिवार को सड़क की स्थिति पर बसों का संचालन निर्भर करेगा। #WATCH | Himachal Pradesh: Narkanda covered in a thick blanket of snow. Visuals from this morning. pic.twitter.com/qoslwRSa6omdash; ANI (@ANI) January 14, 2023

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 09:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Pradesh: शिमला में भारी बर्फबारी, सर्कुलर रोड से ऊपर जाखू तक अभी आवाजाही बंद #CityStates #Shimla #HimachalPradesh #Snowfall #SnowfallInShimla #SubahSamachar