Uttarakhand News: दिव्यांग पिता और बीमार मां का सहारा बनेगी हेमंती, नियुक्ति पत्र पाकर छलके आंसू
गरीबी और पारिवारिक जिम्मेदारियों का बोझ उठाए हेमंती की आंखें उस समय नम हो गईं जब उन्हें रोजगार मेले में नौकरी मिली। धारचूला के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र से पहली बार हल्द्वानी पहुंची हेमंती पर दिव्यांग पिता, बीमार मां और दो छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी है। शुक्रवार को रोजगार मेले में उन्हें निदेशक संजय कुमार ने रुद्रपुर स्थित एक कंपनी का नियुक्ति पत्र दिया। वह सोमवार से नौकरी ज्वाइन करेंगी। जनपद पिथौरागढ़ के काली नदी के तट पर स्थित राथी गांव निवासी हेमंती (19) धामी के किसान पिता सड़क हादसे में दिव्यांग हो गए। मां ने खेती और पशुपालन कर तीन बच्चों को पाला। कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते कक्षा 12 पास करने के बाद पढ़ाई जारी रखना संभव नहीं था। युवती ने गांव से निकलकर नौकरी की तलाश में शहर जाने का निर्णय लिया। इसके बाद वह बिंदुखत्ता निवासी अपने रिश्तेदार के वहां आ गई। हेमंती का कहना है कि यह नौकरी उनके जीवन का पहला मजबूत कदम है। वह भाई-बहनों को अच्छी शिक्षा देंगी और माता-पिता को गरीबी से उबरने में मदद कर पाएंगी। संघर्ष के बाद पाई नौकरी बिंदुखत्ता निवासी 22 वर्षीय जगदीश दानू रोजगार मेले में नौकरी मिलने से काफी खुश हैं। 12वीं के बाद उन्होंने आईटीआई कर रोजगार की तलाश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इस दौरान उनके पिता का देहांत हो गया और मां और दो छोटी बहनों की जिम्मेदारी उन पर आ गई। करीब एक साल तक उन्होंने किसानी का भी काम किया। अब उनका लक्ष्य अन्य डिग्री लेकर जीवन में बड़ा मुकाम हासिल करना है। सपना पूरा करने को कॉल का इंतजार बरेली रोड स्थित अब्दुला बिल्डिंग निवासी 33 दिलीप वार्ष्णेय मसाले बेचने का काम करते हैं। दिव्यांग होने के बावजूद बैंक में जाने की उनकी इच्छा उन्हें रोजगार मेले तक खींच लाई। प्राइवेट बैंकों में नौकरी के लिए उन्होंने इंटरव्यू दिया। अब उन्हें इंतजार है उस कॉल का जो उनके नौकरी के सपने को पूरा करेगी। स्नातक पास युवा सिक्योरिटी गार्ड बनने के लिए पहुंचे जिला नगर सेवायोजन कार्यालय में आयोजित रोजगार मेले में 12 अभ्यर्थियों का नौकरी के लिए चयन किया गया। 122 को दूसरे चरण के साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया। निदेशक संजय कुमार की ओर से दो युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। शुक्रवार को कार्यालय परिसर में आयोजित मेले में 393 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। सबसे अधिक 150 से अधिक उम्मीदवार एचडीएफसी और एक्सेस बैंक के लिए करीब 100 युवा पहुंचे। आलम यह था कि स्नातक पास युवा सिक्योरिटी गार्ड पद के लिए भी आवेदन करते दिखे। वहीं टोल टैक्स कर्मी बनने के लिए एमबीएम पास बेरोजगारों ने आवेदन किया। इस दौरान नगर सेवायोजन अधिकारी प्रियंका गड़िया, सुरेश पाठक, खजान पाठक, रक्षिता जोशी, बीना काण्डपाल, नेहा आर्या, शंकर लाल, प्रताप सिंह, उत्तम बिष्ट, विजेंद्र लाल सहित कार्मिक उपस्थित थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 11:08 IST
Uttarakhand News: दिव्यांग पिता और बीमार मां का सहारा बनेगी हेमंती, नियुक्ति पत्र पाकर छलके आंसू #CityStates #Nainital #Pithoragarh #Uttarakhand #HemantiDhami #UkNews #UttarakhandNews #SubahSamachar
