Himachal News: पीएसए प्लांट में फिर सेवाएं देंगे 29 तकनीकी कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आदेश; जानें
हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना काल में लगे प्रेशर स्विंग आडर्सेप्शन (पीएसए) प्लांट में फिर आउटसोर्स पर लगे तकनीकी कर्मचारी अपनी सेवाएं देंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। विभाग की ओर से पहले से ही रखे गए कर्मचारियों को वापस बुलाया जाएगा। इसके बाद कई अस्पतालों में बंद पड़े पीएसए प्लांट से फिर सांसें मिलनी शुरू हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने इसकी पुष्टि की है। कर्मचारियों को जनवरी में अनुबंध पूरा होने के बाद निकाल दिया था। इसके बाद अमर उजाला ने इस समाचार को प्रकाशित किया। अब बेरोजगार बैठे इन कर्मचारियों को फिर रोजगार मिलेगा और प्लांट में सेवाएं दे सकेंगे। प्रदेश भर में करोड़ों रुपये खर्च कर ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए थे। प्लांट को आउटसोर्स पर लगे कर्मचारी लगभग 20 घंटे चला रहे थे। कोरोना काल में लगाए गए करोड़ों रुपये के पीएसए प्लांट में 29 कर्मचारियों को तैनात किया था। 10 जनवरी को तकनीकी कर्मचारियों का कार्यकाल खत्म हो गया था। बड़े अस्पतालों में लगेगी एमआरआई प्रदेश के बड़े अस्पतालों में एमआरआई मशीनें लगेंगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी के साथ पैट स्केन मशीनों को भी खरीदने का कार्य चला हुआ है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आगामी दिनों में सोलन समेत टांडा मेडिकल कॉलेज और अन्य अस्पतालों में एमआरआई मशीनें लगेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 31, 2025, 18:37 IST
Himachal News: पीएसए प्लांट में फिर सेवाएं देंगे 29 तकनीकी कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आदेश; जानें #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar