हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू परिधि गृह, जयराम ठाकुर निजी होटल में ठहरेंगे

26 नवंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर धर्मशाला में तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं। जिला प्रशासन जहां मंत्रियों और विधायकों के रात्रि विश्राम की व्यवस्था को अंतिम रूप देने में लगा है, वहीं कई नेताओं ने अपनी पसंद के होटलों की अलग सूची भेजकर प्रशासन का काम आसान बना दिया है। मंत्री-विधायकों की ओर से भेजी गई सूची से माना जा रहा है कि उनको शहर के दो से तीन किलोमीटर के दायरे से बाहर ठहरना पसंद नहीं। सबसे अधिक बुकिंग शहीद स्मारक और शीला चौक के समीप निजी होटलों को मिली है। केवल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल, पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार सतोवरी स्थित एक निजी होटल में ठहरेंगे। यह होटल शहर से 10 किलोमीटर के दायरे से बाहर है। जबकि अन्य सभी नेता शहर के बीच स्थित सरकारी विश्रामगृह और होटलों में ही ठहरेंगे। अधिकांश नेताओं ने शहर के बीचोंबीच ही होटल चुनना बेहतर समझा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 18:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू परिधि गृह, जयराम ठाकुर निजी होटल में ठहरेंगे #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Dharamshala #HimachalAssemblyWinterSession #HimachalPradeshAssembly #WinterSessionDates #DharamshalaTapovan #PanchayatElections #HimachalPradeshGovernment #SubahSamachar