Himachal Assembly Winter Session: चर्चा करने का मौका न मिलने पर वेल में जाकर बैठ गए कालिया, जानें पूरा मामला

सदन में शुक्रवार को गगरेट से कांग्रेस विधायक राकेश कालिया को चर्चा का मौका नहीं मिलने पर वह नाराज हो गए। इससे खफा विधायक कालिया सदन के अंदर वेल में जाकर बैठ गए। कालिया चर्चा में हिस्सा लेने के लिए समय मांग रहे थे। उनके वेल में बैठते ही भाजपा विधायक भी उनके समर्थन में उतर आए और सदन के पटल को थपथपाने लगे। कांग्रेस के अन्य विधायकों ने राकेश कालिया को मनाया और उन्हें वेल से बाहर लाकर अपनी सीट पर बिठाया। इसके बाद विस अध्यक्ष ने उन्हें चर्चा में भाग लेने का मौका दिया। चर्चा के दौरान राकेश कालिया ने एफसीए संशोधन पर एक मजबूत केस बनाकर केंद्र सरकार को भेजने की मांग की। सदन की मर्यादा बनाए रखें विधायक : पठानिया शीत सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही समाप्त होने पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने पक्ष और विपक्ष के विधायकों को सदन में मर्यादा बनाए रखने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास इस सदन के प्रत्येक सदस्य को सभी मुद्दों पर ध्यान देने का रहा है तथा उन्हें किसी विशेष मुद्दे तक सीमित नहीं रखा गया है, जो चर्चा में शामिल हैं। हालांकि, कई बार उन्होंने पाया है कि क्रोध और आपत्ति के कारण सदन में सदस्यों की ओर से अवांछनीय व्यवहार किया जा रहा है। कहा, मेरा समर्थन सभी सदस्यों के साथ है, लेकिन उन्हें भी मर्यादा में रहना होगा। उन्होंने सभी सदस्यों से सदन में मर्यादा बनाए रखने की अपेक्षा की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2024, 21:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Assembly Winter Session: चर्चा करने का मौका न मिलने पर वेल में जाकर बैठ गए कालिया, जानें पूरा मामला #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Dharamshala #HpVidhansabhaWinterSession #HpVidhansabhaWinterSession2024 #Congress #Bjp #PoliticalNews #HimachalPradeshNews #SubahSamachar