HP Cabinet Ministers: हर्षवर्द्धन, नेगी जैसे करीबियों के अलावा विक्रमादित्य को भी बनाया ताकतवर मंत्री
हिमाचल प्रदेश की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार के मंत्रियों में विभागों के आवंटन में युवा कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी हैवीवेट बनकर सामने आए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने उन्हें अपनी करीबियों हर्षवर्धन चौहान और जगत सिंह नेगी की तर्ज पर तवज्जो देकर ताकतवर मंत्री बना दिया है। जानकारों के अनुसार हॉलीलॉज को पोर्टफोलिया में अधिमान देकर मुख्यमंत्री ने सियासी संतुलन साधा है। मंत्रिमंडल में अनुभव और वरिष्ठता के हिसाब से विक्रमादित्य सबसे कनिष्ठ मंत्री हैं, मगर उनके पास महत्वपूर्ण विभाग लोक निर्माण दिया गया, जो पिछली सरकारों में मुख्यमंत्रियों के पास ही रहा है। सुक्खू ने चार दिन ने मैराथनी मंथन कर विभागों के आवंटन का यह बहुप्रतीक्षित निर्णय लिया।उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के पास भी अन्य मंत्रियों के बराबर तीन महकमे ही रखे गए हैं।उप मुख्यमंत्री के पास जलशक्ति, परिवहन और भाषा एवं संस्कृति विभाग पूर्ववत जारी रखे गए हैं, ये एक महीने पहले ही दे दिए गए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 10:53 IST
HP Cabinet Ministers: हर्षवर्द्धन, नेगी जैसे करीबियों के अलावा विक्रमादित्य को भी बनाया ताकतवर मंत्री #CityStates #Bilaspur #Chamba #Hamirpur(himachal) #HimachalPradesh #Kangra #Kullu #Mandi #RampurBushahar #Shimla #Sirmour #Solan #Una #HimachalCabinet #HimachalCabinetMinister #HpCabinetMinisters #VikramadityaSingh #JagatNegi #HarshvardhanChauhan #CabinetMinistersHimachal #CabinetMinistersListHimachal #SubahSamachar