Himachal: दिवाली पर धर्मशाला, ऊना की आबोहवा रही सबसे खराब, जानें अन्य शहरों का वायु गणवत्ता सूचकांक
पिछले साल की तुलना में इस वर्ष वायु प्रदूषण कम हुआ। राज्य के किसी भी स्थान पर वायु गुणवत्ता खराब या गंभीर श्रेणी में नहीं मिली। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से बुधवार को जारी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। 13 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक पूर्व दिवाली निगरानी की गई। दिवाली पर निगरानी के दौरान राज्य के 12 शहरों और कस्बों शिमला, परवाणू, धर्मशाला, डमटाल, सुंदरनगर, पांवटा साहिब, कालाअंब, ऊना, बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ और मनाली में परिवेशी वायु गुणवत्ता निगरानी के आंकड़े खुलासा कर रहे हैं कि हिमाचल की स्थिति संतोषजनक रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 10:46 IST
Himachal: दिवाली पर धर्मशाला, ऊना की आबोहवा रही सबसे खराब, जानें अन्य शहरों का वायु गणवत्ता सूचकांक #CityStates #Bilaspur #Chamba #Hamirpur(himachal) #HimachalPradesh #Kangra #Kullu #Mandi #RampurBushahar #Shimla #Sirmour #Solan #Una #HimachalAirQualityIndex #SubahSamachar
