Himachal New Govt: कल हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, मंत्री बनने की दौड़ में ये विधायक आगे

हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 7 जनवरी को हो सकता है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गुरुवार देर शाम दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात कर संभावित मंत्रियों को लेकर चर्चा की।शुक्रवार शाम को उनके शिमला लौटने का कार्यक्रम है। मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना को देखते हुए राजभवन सचिवालय शपथ की तैयारियों में जुट गया है। आज शाम तक शपथ समारोह के आयोजन की आधिकारिक घोषणा हो सकती है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने 7 जनवरी को गोवा जाना था। अब राज्यपाल ने अपने टूअर को एक दिन टाल कर 8 जनवरी कर दिया है। 8 से 12 जनवरी तक राज्यपाल प्रदेश से बाहर रहेंगे।सुखविंद्र सिंह सुक्खू दो से तीन मंत्रियों के पद खाली रखकर विधायकों का इंतजार बढ़ा सकते हैं। 10 मंत्री बनाए जाने के आसार कम हैं। सात से आठ मंत्रियों को ही झंडी देने की योजना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 12:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal New Govt: कल हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, मंत्री बनने की दौड़ में ये विधायक आगे #CityStates #HimachalPradesh #Kangra #Mandi #RampurBushahar #Shimla #Sirmour #Solan #HimachalGovtCabinetExpansion #HpCabinetExpansion #SukhuCabinetExpansion #HpNewGovt #SukhvinderSukhuCabinet #HpNewGovtNews #HimachalGovtCabinet #HpCongressGovtCabinetExpension #SubahSamachar