हिमाचल: आईएसबीटी-चमियाना टेंपो ट्रैवलर का किराया घटाया, अब 57 रुपये ही लगेंगे

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाना के लिए शुरू की गई परिवहन निगम की टेंपो ट्रैवलर सेवा का किराया 120 रुपये तय करने का विरोध शुरू हो गया है। इसके बाद देर शाम गुरुवार को एचआरटीसी ने यह किराया घटाकर एक तरफ का प्रति व्यक्ति 57 रुपये तय कर दिया है। लोगों का कहना है कि टेंपो ट्रैवलर में एक मरीज और उसके साथ अगर एक तीमारदार है तो एक तरफ का किराया ही 240 रुपये लग रहा था। अब किराया कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। लोगों ने मांग की है कि साधारण बस मुहैया करवाई जाए। निगम को अगर टेंपो ट्रैवलर महंगा पड़ रहा है तो इस रूट पर छोटी इलेक्ट्रिक बसें भी चलाई जा सकती हैं। बसें चलने से लोग महज तीस से चालीस रुपये में चमियाना अस्पताल पहुंच जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 17:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल: आईएसबीटी-चमियाना टेंपो ट्रैवलर का किराया घटाया, अब 57 रुपये ही लगेंगे #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #ChamianaTempoTravellerFare #SubahSamachar