हिमाचल: जोगिंद्रनगर अस्पताल के वार्डों में करंट, सीसीयू से भी मरीज किए शिफ्ट, जानें पूरा मामला
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर के ई ब्लॉक में करंट के झटके महसूस किए गए। सीसीयू में भी करंट आने से मरीजों को शिफ्ट किया गया। महिला, पुरुष और सर्जिकल वार्ड में अंधेरा छा गया। बिजली आपूर्ति रोकनी पड़ी। इससे तीन मुख्य वार्डों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। लघु शल्य चिकित्सा कक्ष में हादसे में घायलों को मोबाइल की रोशनी में उपचार करना पड़ा। सांस के मरीजों को बिस्तर पर ही ऑक्सीजन सुविधा प्रदान करना मुश्किल हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 10:29 IST
हिमाचल: जोगिंद्रनगर अस्पताल के वार्डों में करंट, सीसीयू से भी मरीज किए शिफ्ट, जानें पूरा मामला #CityStates #HimachalPradesh #Mandi #Shimla #JogindernagarHospitalNews #SubahSamachar
