Himachal: विधायक मलेंद्र राजन बोले- पौंग बांध के पानी में मचाई इंदौरा में तबाही, विशेष पैकेज घोषित करे सरकार
इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन ने इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ के कारण हुए नुकसान का मामला व्यवस्था के प्रश्न के तहत उठाया। उन्होंने कहा कि इस साल और 2023 में भारी बाढ़ आने से उनके क्षेत्र के लोगों का बहुत नुकसान हुआ है। पौंग डैम से पानी छोड़े जाने के कारण भी काफी नुकसान हुआ है। इस बार इंदौरा कस्बे में तारा खड्ड के पानी का बहाव आ गया। लोगों के घरों की तरफ घुस गया। वहां पर लोगों के घरों का सामान और दुकानों व व्यावसायिक संस्थानों का काफी नुकसान हुआ है। मंड के निचले क्षेत्र में भी इस बार सड़कों, पुलों और बगीचों का तथा कृषि भूमि का काफी नुकसान हुआ है। राजन ने कहा कि मंड मियाणी से पराल तक तीन-चार जगह पुल बनाने की जरूरत पड़ गई है। मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री से आग्रह है कि उनके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र इंदौरा में जहां लोगों का नुकसान हुआ है, उसका सटीक आकलन करवाया जाए और इनके लिए विशेष पैकेज घोषित किया जाए। बांध के पानी के कारण निचले क्षेत्रों को जो नुकसान होता है, उसके लिए पौंग डैम के प्रबंधन को उसका हर्जाना डाला जाए। सड़कों व पुलों की बहाली के लिए आग्रह करना चाहेंगे। मुख्यमंत्री ने पहले ही किसानों के नुकसान के लिए राहत पैकेज घोषित किया है, लेकिन उनके लोगों को इसका शीघ्र फायदा मिलना चाहिए। इसके अलावा मेन माजरा के एयरपोर्ट का रोड चक्की खड्ड में बाढ़ के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। मलोट के औद्योगिक क्षेत्र में बड़े-बड़े उद्योग लगे हैं, उसमें शॉज खड्ड का पानी घुस गया है। उनका मुख्यमंत्री से आग्रह है कि इसके लिए भी उनके विधानसभा क्षेत्र को विशेष पैकेज घोषित किया जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 18:03 IST
Himachal: विधायक मलेंद्र राजन बोले- पौंग बांध के पानी में मचाई इंदौरा में तबाही, विशेष पैकेज घोषित करे सरकार #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Dharamshala #PongDamIndoraFloodDamage2025 #MalendraRajanIndoraFloodPackage #IndoraAssemblyFloodSpecialPackage #PongDamWaterReleaseKangraFlood #IndoraTaraKhaddFloodHimachal #MandMiyaniFloodDamageHp #PongDamCompensationDemandRajan #IndoraMainMajraAirportRoadFlood #SubahSamachar
