हिमाचल: नकली एपीआई की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, सीडीएससीओ ने पांवटा में मारा छापा
राज्य दवा नियंत्रण विभाग और केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से छापा मारकर नकली एपीआई (सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री) की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि इन नकली एपीआई की आपूर्ति उत्तराखंड से की जा रही थी, जहां से चार जुलाई को दो और गिरफ्तारियां की गई हैं। मामले की गहन जांच जारी है। आगे और खुलासे होने की संभावना है। गुप्त सूचना के आधार पर निरीक्षण टीम ने सिरमौर जिले के पांवटा साहिब बस स्टैंड के पास स्थित एक परिसर में बीते दिन अचानक छापा मारा। यह परिसर थोक दवा व्यापार के लिए वर्ष 2028 तक वैध लाइसेंस प्राप्त है। यहां से दो प्रकार के एपीआई थायोकॉल्ची- कोसाइड और एजिथ्रोमाइसिन पकड़े गए। इस पर कोई लेवल तक नहीं था। राज्य दवा नियंत्रक डॉ. मनीष कपूर ने बताया कि जब्त की गई दवाएं थायोकॉल्चीकोसाइड, जो आमतौर पर सूजन और मांसपेशियों की एंठन में प्रयुक्त होती है। एजिथ्रोमाइसिन के लिए संबंधित परिसर का लाइसेंसधारी एवं मालिक कोई खरीद रसीद प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके चलते टीम ने उसे हिरासत में ले लिया है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन से खिलवाड़ करने वाले ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 10:31 IST
हिमाचल: नकली एपीआई की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, सीडीएससीओ ने पांवटा में मारा छापा #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Sirmour #Solan #SubahSamachar