हिमाचल: मां की बालियां बेचकर खरीद लाया चिट्टा, गिरफ्तार युवक से पूछताछ में किया खुलासा

मां की सोने की बालियां चंडीगढ़ में बेचकर चिट्टा खरीदकर लाए युवक को उसके दो दोस्तों के साथ पकड़ने के बाद अब पुलिस ने मुख्य सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया है। तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने मुख्य सप्लायर दीपक निवासी डड्डूमाजरा सेक्टर-38 को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 14 ग्राम चिट्टे के साथ ही बेची गई सोने की बालियां भी बरामद कर ली हैं।पुलिस ने मंगलवार की देर रात हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कंडाघाट में रजत शरकोट निवासी गांव गाहन ननखड़ी, अविनाश सूद निवासी नारकंडा और निखिल निवासी गांव भराड़ा ठियोग से 11 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। तीनों को अदालत से रिमांड पर लेने के बाद उनसे पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने चिट्टा चंडीगढ़ से खरीदा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 11:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल: मां की बालियां बेचकर खरीद लाया चिट्टा, गिरफ्तार युवक से पूछताछ में किया खुलासा #CityStates #Shimla #ChittaNews #SubahSamachar