Himachal Pradesh: अनुबंध सेवाकाल का वरिष्ठता लाभ लेने वाले होंगे डिमोट, रिकवरी होगी

हिमाचल में अनुबंध सेवाकाल का वरिष्ठता लाभ लेने वाले कर्मचारी डिमोट किए जाएंगे, इनसे वित्तीय रिकवरी भी होगी। 20 फरवरी से लागू हुए सरकारी कर्मचारी भर्ती एवं सेवा शर्तें संशोधन विधेयक 2024 में यह बड़ा फैसला हुआ है। कर्मचारी अपनी सेवाओं के नियमितीकरण की तिथि से ही सेवा लाभ के हकदार होंगे। नियमित सेवा के अलावा अन्य सेवा के लिए पहले से दिए गए सेवा लाभ इनसे वापस लिए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। अन्य विभाग भी इस बाबत आदेश जारी करने की तैयारी में हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 26, 2025, 21:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Pradesh: अनुबंध सेवाकाल का वरिष्ठता लाभ लेने वाले होंगे डिमोट, रिकवरी होगी #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar