Himachal Weather: प्रदेश में मौसम ने लीं दो और जानें, आज से चार दिन फिर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
हिमाचल में मौसम का कहर जारी है। बारिश-भूस्खलन के चलते दो और लोगों की मौत हो गई है। बिलासुपर में कनफारा के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने से श्री नयनादेवी जी में माथा टेककर बाइक पर वापस जा रहे बठिंडा (पंजाब) के कुलविंदर सिंह की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। खराब मौसम के बीच किन्नौर कैलाश यात्रा पर गए कोलकाता के श्रद्धालु सूरज दास की मौत हो गई है। उधर, पौंग बांध से पानी छोड़ने के कारण कांगड़ा के मंड क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पंजाब से सटे इस क्षेत्र में कई घरों में पानी घुस गया। प्रशासन ने 16 लोग रेस्क्यू किए हैं। इसी बीच, मौसम विभाग ने बाज चार दिनों तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शिमला में भी माैसम खराब बना हुआ है। #WATCH | Himachal Pradesh's Shimla witnesses fog as IMD issues warning for heavy rainfall in the state. (Visuals from the Ridge) pic.twitter.com/ulL4h0ukz6 — ANI (@ANI) August 11, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 10:13 IST
Himachal Weather: प्रदेश में मौसम ने लीं दो और जानें, आज से चार दिन फिर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalWeatherForecast #SubahSamachar