Himachal Weather: भूस्खलन से सैकड़ों सड़कें बंद, मानसून में अब तक 378 की माैत, जानें छह दिन कैसा रहेगा माैसम

हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों के दाैरान मानसून की गतिविधियां कमजोर रही हैं लेकिन जगह-जगह भूस्खलन से राज्य में अभी भी सैकड़ों सड़कें, बिजली ट्रांसफार्मर बंद हैं। इससे कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं।बीती रात को ब्राह्मणी में 8.2, जोगिंद्रनगर 8.0, कांगड़ा 7.5, धर्मशाला 7.0, धौलाकुआं 6.5, नयना देवी 6.4, पालमपुर 6.0, बजौरा 6. व मंडी में 4.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 10, 2025, 14:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Weather: भूस्खलन से सैकड़ों सड़कें बंद, मानसून में अब तक 378 की माैत, जानें छह दिन कैसा रहेगा माैसम #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #WeatherToday #HimachalWeatherForecast #SubahSamachar