Himachal Weather: हिमाचल में तीन दिन अच्छी बारिश-बर्फबारी के आसार, 15 स्थानों पर रात का पारा 5 डिग्री से कम
हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से चल रही सूखे की स्थिति से राहत मिलने की उम्मीद है। राज्य में तीन दिन अच्छी बारिश-बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम में यह बदलाव आने की संभावना है। उधर, मौसम का मिजाज बिगड़ने से लाहौल से लेकर कुल्लू घाटी शीतलहर की चपेट में है। रोहतांग दर्रा, बारालाचा और शिकुंला दर्रा में हल्की बर्फबारी हुई है। वीकेंड पर बर्फबारी की आस में सैलानी लाहौल की वादियों में पहुंचे हैं। वहीं बरठीं, हमीरपुर, ऊना व मंडी में शीतलहर दर्ज की गई है। राज्य में 15 स्थानों पर रात का पारा 5 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है। शिमला के न्यूनतम तापमान में भी कमी दर्ज की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 12:50 IST
Himachal Weather: हिमाचल में तीन दिन अच्छी बारिश-बर्फबारी के आसार, 15 स्थानों पर रात का पारा 5 डिग्री से कम #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalWeatherToday #SubahSamachar
