Himachal Weather: हिमाचल में इस दिन से करवट बदलेगा माैसम, छह दिन बारिश-बर्फबारी, इन जिलों के लिए अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम फिर करवट बदलने वाला है। राज्य में छह दिन बारिश-बर्फबारी कापूर्वानुमान है। कई जिलों में भारी बारिश व बर्फबारी का येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उधर, लाहाैल में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद अभी भी दुश्वारियां कम नहीं हुई हैं।उदयपुर-किलाड़ के बीच कडू नाला के पास भूस्खलन के चलते मार्ग बाधित हो गया। इसके साथ ही लाहौल में अभी भी 100 से अधिक संपर्क सड़कें बहाल नहीं हो पाई हैं। सोलंगनाला से फोर बाई फोर वाहनों में पर्यटक अटल टनल रोहतांग पहुंचे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 14:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Weather: हिमाचल में इस दिन से करवट बदलेगा माैसम, छह दिन बारिश-बर्फबारी, इन जिलों के लिए अलर्ट #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalWeatherForecast #HeavySnowfallAlertHimachal #SubahSamachar