Himachal Weather : इस मानसून सीजन में रिकॉर्ड 50 से ज्यादा जगह फट चुके हैं बादल, बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही
हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। भारी बारिश, बाढ़ एवं भूस्खलन से हर साल तबाही हो रही है। इसी मानसून सीजन में रिकॉर्ड 50 से ज्यादा जगह बादल फट चुके हैं। अब तक बाढ़ की 95 और भारी भूस्खलन की 133 घटनाएं हो चुकी हैं। पहाड़ों पर पिछले 30 वर्षोंमें अत्याधिक बारिश की घटनाओं में 200 फीसदी तक बढ़ोतरी हो गई है। ग्लोबल वार्मिंग के साथ इसके लिए विशेषज्ञ पहाड़ों पर बन रहीं झीलों एवं बांधों को भी जिम्मेदार मान रहे हैं। उनका कहना है कि नब्बे के दशक में बादलों का फटना अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों तक सीमित था लेकिन अब ये घटनाएं निचले इलाकों में हर साल हो रही हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 21:34 IST
Himachal Weather : इस मानसून सीजन में रिकॉर्ड 50 से ज्यादा जगह फट चुके हैं बादल, बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalWeather #HimachalWeatherForecast #HimachalWeatherNews #HimachalWeatherToday #HimachalWeatherUpdate #HimachalWeatherReport #RainfallShimla #SubahSamachar