Himachal Weather: हिमाचल में छह दिन खराब रहेगा मौसम, 24 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में ताजा बारिश-बर्फबारी से शीतलहर बढ़ गई है। प्रदेश में अभी छह दिन और मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 26 जनवरी तक मौसम खराब बना रहने के आसार हैं। हालांकि, 21 व 22 जनवरी को निचले व मैदानी भागों में मौसम साफ रहने की संभावना है। 24 जनवरी के लिए मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि निचले व मैदानी भागों के लिए 23 व 24 जनवरी को ओलावृष्टि-अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। उधर, गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह प्रदेश के आठ जिलों की चोटियां बर्फ से लकदक हो गईं। राजधानी शिमला में बारिश के साथ फाहे ही गिरे। हालांकि, जाखू की चोटी बर्फ से सफेद हो गई। प्रदेश में बर्फबारी से तीन एनएच, 380 सड़कें बंद हो गई हैं। 109 बिजली ट्रांसफार्मर और 19 पेयजल योजनाएं ठप हैं। लाहौल जिला और आधा दर्जन क्षेत्र अलग-थलग पड़ गए हैं। अटल टनल रोहतांग बंद होने से लाहौल जिले का कुल्लू मुख्यालय से संपर्क कट गया है। इन जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, लाहौल-स्पीति, किन्नौर जिले के कई भागों में भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। पर्यटकों व स्थानीय लोगों को संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करने को कहा गया है। शिमला पुलिस ने अनुरोध किया है कि जब तक सड़कें साफ नहीं हो जाती तब तक यात्रा न करें। किसी भी आपात स्थिति में 0177-2812344, 112 या निकटतम पुलिस स्टेशन में संपर्क करें। वहीं, डीसी लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी को देखते हुए स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को हिदायत दी है कि अनावश्यक यात्रा से बचें। कहां कितनी बर्फबारी सेंटीमीटर में कुंजम दर्रा 45 चूड़धार 45 रोहतांग दर्रा 40 साउथ पोर्टल 35 जलोड़ी दर्रा 25 मनाली 15 हरिपुरधार 10 कुफरी 04 न्यूनतम तापमान शिमला में न्यूनतम तापमान 2.9, सुंदरनगर 7.5, भुंतर 6.8, कल्पा माइनस 1.8, धर्मशाला 5.2, ऊना 8.5, नाहन 7.4, केलांग माइनस 4.6, पालमपुर 5.0, सोलन 3.5, मनाली 0.4, कांगड़ा 8.5, मंडी 7.6, बिलासपुर 8.0, हमीरपुर 8.2, चंबा 7.8, डलहौजी माइनस 0.3, जुब्बड़हट्टी 3.6, कुफरी माइनस 1.3, कुकुमसेरी माइनस 2.5, नारकंडा 2.5, कसौली 2.6, रिकांगपिओ 0.5, सेऊबाग 5.0, धौलाकुआं 10.9, बरठीं 8.3, पांवटा साहिब 9.0 और सराहन में 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 16:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Weather: हिमाचल में छह दिन खराब रहेगा मौसम, 24 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट #CityStates #Chamba #Hamirpur(himachal) #HimachalPradesh #Kangra #Kullu #Mandi #Shimla #Sirmour #Solan #Una #HimachalWeather #HimachalWeatherUpdate #HimachalWeatherNews #HimachalWeatherToday #HimachalWeatherForecast #WeatherShimla #ShimlaWeather #WeatherAlertyHimachal #HeavySnowfallAlertHp #SubahSamachar