Himachal Weather: भूस्खलन से चंडीगढ़-मनाली हाईवे सहित 400 सड़कें बाधित, चार दिन भारी बारिश का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में बारिश से जगह-जगह भूस्खलन से एक नेशनल हाईवे सहित 400 सड़कें बंद हैं। सेब सीजन के बीच सड़कें बंद होने से लोगों की दुश्वारियां और बढ़ गई हैं। फलों और सब्जियों की फसलों मंडी तक पहुंचाना मुश्किल हो गया है। शनिवार सुबह 10 बजे तक राज्य में 704 बिजली ट्रांसफार्मर व 178 जल आपूर्ति योजनाएं भी बंद रहीं। आपदाग्रस्त मंडी जिले में अभी भी 240 सड़कें, 300 बिजली ट्रांसफार्मर व 105 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित हैं। कुल्लू जिले में 99 सड़कें व 382 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हैं। ऊना जिले मेंबारिश के चलते जगह-जगह जलभराव हुआ। खेतों में पानी जमा होने से मक्की की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। इससे किसान चिंतित हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 09, 2025, 11:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Weather: भूस्खलन से चंडीगढ़-मनाली हाईवे सहित 400 सड़कें बाधित, चार दिन भारी बारिश का अलर्ट #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalWeatherForecast #SubahSamachar