Himachal Snowfall: हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, 276 सड़कें बंद, देखें तस्वीरें
मनाली, नारकंडा, खड़ापत्थर, कुफरी और किन्नौर में शनिवार को भी बर्फबारी का दौर जारी रहा। राजधानी शिमला में बादल छाए रहे। शनिवार शाम तक हिमाचल प्रदेश में 276 सड़कें और 172 बिजली ट्रांसफार्मर बंद रहे। शुक्रवार रात को राजधानी शिमला के जाखू सहित कुफरी में बर्फबारी हुई। प्रदेश में 17 जनवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 18 से फिर बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। बर्फबारी से प्रदेश में शीतलहर बढ़ गई है। बर्फबारी के कारण शिमला-ठियोग राष्ट्रीय राजमार्ग, ठियोग-रामपुर और ठियोग-रोहड़ू राजमार्ग दोपहर एक बजे तक ठप रहा। शनिवार सुबह शिमला से रामपुर और रिकांगपिओ के लिए बसें वाया बसंतपुर चलाई गईं। कुल्लू और लाहौल घाटी में लगातार बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हो गया है। पर्यटन नगरी मनाली और बिजली महादेव में शनिवार को सीजन का पहला हिमपात हुआ।किन्नौर के छितकुल, रक्षम, सांगला, नाको, आसरंग, लिप्पा, नेसंग, कुन्नू चारंग, रूश्कलंग, नेंसग में ताजा बर्फबारी हुई है।शनिवार को लाहौल-स्पीति में 177, कुल्लू में 42, शिमला में 30, मंडी में 17, किन्नौर में पांच, चंबा में तीन और कांगड़ा में दो सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। कुल्लू में 126, शिमला में 28, चंबा में 10 और मंडी में आठ बिजली ट्रांसफार्मर बंद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 20:48 IST
Himachal Snowfall: हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, 276 सड़कें बंद, देखें तस्वीरें #CityStates #Bilaspur #Chamba #Hamirpur(himachal) #HimachalPradesh #Kangra #Kullu #Mandi #RampurBushahar #Shimla #Sirmour #Solan #Una #HimachalWeatherUpdate #HimachalWeatherNews #HimachalWeatherToday #HimachalWeatherForecast #HimachalWeather #ShimlaWeather #Snowfall #SnowfallHimachal #SnowfallManali #ManaliSnowfall #ShimlaSnowfallNews #Lci1 #SubahSamachar