Himachal Weather: शिमला में सड़कों पर जमा भीषण कोहरा, ग्रामीण क्षेत्रों में भारी फिसलन से यातायात बंद

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शुक्रवार रात मौसम साफ रहने के चलते शनिवार सुबह सड़कों पर भीषण कोहरा जम गया। जिससे फिसलन की स्थिति बढ़ गई है। फागू कुफरी सड़क पर भारी फिसलन है। नारकंडा और खड़ा पत्थर पर भी फिसलन के कारण बस सेवा बंद है। चौपाल खिड़की सड़क अभी बहाल नहीं हो पाई है। रामपुर रिकांगपिओ के लिए वैकल्पिक मार्ग से बसों का आवागमन हो रहा है। दोपहर तक शिमला रामपुर वाया नारकंडा शिमला रोहड़ू वाया खड़ापत्थर बहाल होने की उम्मीद है। हिमाचल में बर्फबारी से तीन एनएच और 380 सड़कें बंद इससे पहले, हिमाचल में बृहस्पतिवार रात और शुक्रवार सुबह प्रदेश के आठ जिलों की चोटियां बर्फ से लकदक हो गई। राजधानी शिमला में बारिश के साथ फाहे ही गिरे। हालांकि, जाखू की चोटी बर्फ से सफेद हो गई। प्रदेश में बर्फबारी से तीन एनएच, 380 सड़कें बंद हो गई हैं। 109 बिजली ट्रांसफार्मर और 19 पेयजल योजनाएं ठप हैं। लाहौल जिला और आधा दर्जन क्षेत्र अलग-थलग पड़ गए हैं। अटल टनल रोहतांग बंद होने से लाहौल जिले का कुल्लू मुख्यालय से संपर्क कट गया है। कुल्लू की जलोड़ी जोत, मलाणा, चंबा का पांगी, किन्नौर का पूह, काजा, सिरमौर का हरिपुरधार क्षेत्र भी कट गए हैं। इसके अलावा तीन मुख्य मार्ग दारचा-शिंकुला, तांदी-कुड्डू, कोकसर-लोसर भी बंद हैं। सोलन के चायल में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 08:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Weather: शिमला में सड़कों पर जमा भीषण कोहरा, ग्रामीण क्षेत्रों में भारी फिसलन से यातायात बंद #CityStates #Shimla #HimachalPradesh #HimachalWeather #WeatherForecast #SubahSamachar