UP Board: हिंदी की परीक्षा के लिए अभी से हो रहा गुणा-भाग, कहां बैठाएंगे 60 हजार, केंद्र व्यवस्थापक बेचैन
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं। पहले दिन ही शिक्षा विभाग और केंद्र व्यवस्थापकों के लिए चुनौती की परीक्षा होगी। पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी और इंटरमीडिएट की सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में इंटर में हिंदी और हाईस्कूल में प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा होगी। दोनों वर्गों में सबसे अधिक परीक्षार्थी हिंदी में बैठते हैं। ऐसे में एक साथ परीक्षा होने से केंद्र व्यवस्थापकों में असमंजस और चिंता का माहौल है। अगर पिछले वर्षों के आंकड़े देखें तो पता चलता है कि हाईस्कूल व इंटर की एक ही पाली में हिंदी की परीक्षा एक साथ नहीं होती थी। इस बार जिले में 100626 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें हाईस्कूल की परीक्षा में 51480 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 49146 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में परीक्षार्थियों के पास हिंदी विषय होता है। इस बार पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी और इंटरमीडिएट की सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में इंटर में हिंदी और हाईस्कूल में प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा होगी। ऐसी स्थिति में परीक्षा को संपादित करने में चुनौती हो सकती है। बताया जा रहा है कि एक साथ 60-70 हजार एक साथ परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिले में पिछली बार 138 परीक्षा केंद्र थे। इस बार केंद्र बढ़ने की संभावना कम जताई जा रही है। ये बात सच है कि इस बार हाईस्कूल और इंटर की हिंदी विषय की परीक्षा एक साथ होने से दिक्कतें आएंगी। कई विद्यालयों को पास बेंच-डेस्क मंगवाने की तैयारी करनी पड़ेगी। परीक्षा केंद्रों पर सीटिंग व्यवस्था को लेकर व्यवस्थापक परेशान हो जाएंगे।-डॉ. विपिन वार्ष्णेय, प्रधानाचार्य, डीएवी इंटर कॉलेज हाईस्कूल व इंटर की हिंदी की एक साथ परीक्षा में करीब 60-70 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या डेढ़ गुनी से दो गुनी हो सकती है। पहले हिंदी के साथ ऐसे विषय की परीक्षा होती थी, जिसमें परीक्षार्थियों की संख्या कम होती थी।-अंबुज जैन, प्रधानाचार्य, बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज बोर्ड ने जो शेड्यूल बनाया है। उसी के हिसाब से परीक्षाएं कराने की जिम्मेदारी होगी। चुनौतियां हो सकती हैं, जिससे पार पाने की पूरी कोशिश होगी।-डॉ. पूरन सिंह, डीआईओएस पहले नहीं होती थी एक साथ हिंदी की परीक्षा 2024 में पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी व प्रांरभिक हिंदी की परीक्षा हुई थी, जबकि इंटर की दूसरी पाली में इंटर की हिंदी व प्रांरभिक हिंदी की परीक्षा हुई थी। वर्ष 2025 में हाईस्कूल की हिंदी व प्रांरभिक हिंदी की परीक्षा हुई थी, जबकि पहली पाली में इंटर की सैन्य विज्ञान की परीक्षा हुई थी। दूसरी पाली में इंटर की हिंदी व प्रांरभिक हिंदी की परीक्षा हुई थी। वर्ष 2026 में पहला मौका होगा जब हाईस्कूल और इंटर की हिंदी की परीक्षा एक साथ होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 17:24 IST
UP Board: हिंदी की परीक्षा के लिए अभी से हो रहा गुणा-भाग, कहां बैठाएंगे 60 हजार, केंद्र व्यवस्थापक बेचैन #CityStates #Aligarh #UpBoard #HindiPaperExam #AligarhNews #UpBoardExam2026 #HighSchool #Intermediate #SubahSamachar
