Lucknow News: हिंदी सेवियों का सम्मान, पुस्तकों का विमोचन
लखनऊ। भारतीय भाषा प्रतिष्ठान की ओर से मंगलवार को इंदिरानगर ए-ब्लॉक में स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में आयोजित समारोह में हिंदी सेवियों को सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर दो पुस्तकों के विमोचन के साथ स्मारिका का भी विमोचन हुआ।मुख्य अतिथि वरिष्ठ लेखिका अलका प्रमोद और विशिष्ट अतिथि उदयभान पांडेय की मौजूदगी में हिंदी साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. योगेश गुप्त को, हिंदी में विज्ञान लेखन के लिए दिल्ली के डॉ. मनीष मोहन गोरे और हिंदी पत्रकारिता के लिए इटावा के ज्ञानार्थी गणेश को सम्मान राशि, प्रतीक चिह्न और शाल देकर सम्मानित किया गया। पूर्व प्रशासनिक अधिकारी महेश चंद्र द्विवेदी की पुस्तक कुछ खरे, कुछ चटपटे के साथ ही उनकी पत्नी नीरजा द्विवेदी की पुस्तक पालने से पालकी तक का भी विमोचन हुआ। संस्था भारतीय भाषा प्रतिष्ठान के महासचिव राजेश प्रकाश शर्मा ने बताया कि पूर्व में संस्थान की ओर से आयोजित निबंध, सुलेख, अंत्याक्षरी और वाद-विवाद प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं के साथ ही दस से अधिक अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 19:11 IST
Lucknow News: हिंदी सेवियों का सम्मान, पुस्तकों का विमोचन #LucknowNews #SubahSamachar