Kangra News: लंबागांव और कोटला में हिंदू सम्मेलन, सनातन संस्कृति, एकजुटता का दिया संदेश

लंबागांव/कोटला (कांगड़ा)। जिला कांगड़ा के लंबागांव और कोटला क्षेत्रों में रविवार को हिंदू सम्मेलन हुए। इनमें वक्ताओं ने सनातन संस्कृति के संरक्षण, सामाजिक समरसता और एकजुटता पर जोर दिया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को अपनी जड़ों से जुड़ने और पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव से बचकर धर्म ग्रंथों का अध्ययन करने की प्रेरणा दी गई।लंबागांव की तलवाड़ पंचायत स्थित बजरंगबली मंदिर में आयोजित विश्व हिंदू महासम्मेलन की अध्यक्षता पवन सोनी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी स्वरूपानंद यती महाराज ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपनी संस्कृति की रक्षा करे। उन्होंने हिंदू होने के वास्तविक अर्थ को समझने पर जोर दिया।मुख्य वक्ता विहिप के जिला संगठन मंत्री प्रेम शंकर ने कहा कि समाज को जातियों और राजनीतिक विचारधाराओं से ऊपर उठकर एकजुट होना होगा, क्योंकि एकता ही सबसे बड़ी शक्ति है। कार्यक्रम में हवन-यज्ञ के साथ महिला मंडल बरड़ाम ने नशे के खिलाफ प्रभावशाली प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचारक अजीत सिंह, तलवाड़ पंचायत के पूर्व प्रधान प्रकाश चंद राणा, कंगेहण गोसदन के प्रधान उत्तम सिंह, जन कल्याण संस्था के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, जयसिंहपुर के जिला परिषद सदस्य संजीव ठाकुर के अतिरिक्त वीर सिंह, शक्ति चंद, फतेह सिंह, विकास राणा, व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। भव्य शोभायात्रा और भजनों से भक्तिमय हुआ माहौलकोटला के सामुदायिक भवन में स्वामी वेद प्रकाश की अध्यक्षता में हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आगाज नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा और जय श्री राम के जयघोष के साथ हुआ। स्वामी वेद प्रकाश ने लोगों को ध्यान और ओउम उच्चारण की विधि बताते हुए कहा कि वर्तमान पीढ़ी पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव में आकर सनातन धर्म को भूल रही है, जिसे बचाना अनिवार्य है। मुख्य वक्ता विवेक ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए धर्म ग्रंथों का अध्ययन आवश्यक है। कार्यक्रम में लोकगायक राज गैरी के भजनों ने समां बांधा, वहीं नन्हे बालकों हार्दिक, आराध्य और कृष की प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। इस दौरान संयोजक रविंद्र मन्हास सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 18:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: लंबागांव और कोटला में हिंदू सम्मेलन, सनातन संस्कृति, एकजुटता का दिया संदेश #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar