Hisar News: पुलिस की साइबर सेल टीम ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस करके सिर्फ दो घंटे में की कार्रवाई
हिसार। पुष्पा कांप्लेक्स में मोबाइल गैलरी के संचालक सुदर्शन कुमार के अपहरण व लूट के मामले में अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ के केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान के लिए शनिवार को पुलिस ने पुष्पा कांप्लेक्स के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। हिसार पुलिस ने साइबर सेल टीम की मदद से मोबाइल नंबर ट्रेस कर सिर्फ दो घंटे में अपहृत दुकानदारा सुदर्शन को ढूंढ निकाला। पुलिस को दी शिकायत में सुदर्शन कुमार ने बताया कि वह पटेल नगर का रहने वाला है व उसकी पुष्पा कांप्लेक्स मे मोबाइल की दुकान है। 6 जनवरी की रात करीब सवा 8 बजे वह दुकान से घर जाने के लिए निकला। जब वह अपनी गाड़ी के पास पहुंचा तो वह खड़ी दूसरी गाड़ी में तीन युवक पहले ही बैठे थे व एक युवक गाड़ी के पास खड़ा था। सुदर्शन ने बताया कि इसी दौरान बाहर खड़े युवक ने उसके साथ जबरदस्ती की और साथियोें की मदद से उसे गाड़ी में बैठाकर ले गए। इसके बाद अन्य दुकानदारों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस की साइबर सेल टीम ने सुदर्शन का मोबाइल नंबर ट्रेस कर लोकेशन की जानकारी खानक व तोशाम पुलिस को दी। पुलिस के तुरंत हरकत में आने से सिर्फ दो घंटे में ही दुकानदार को सकुशल खानक के पास से ढूंढ लिया गया। सुदर्शन का आरोप है कि आरोपियों न उससे तीन सोने की चेन, पांच अंगूठी, घड़ी व 70 हजार रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उसे खानक गांव के पास सुनसान जगह पर उतारकर फरार हो गए। सुदर्शन कुमार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 23:44 IST
Hisar News: पुलिस की साइबर सेल टीम ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस करके सिर्फ दो घंटे में की कार्रवाई #Loot #Police #Kidnap #Mobile #CyberCell #SubahSamachar