Hisar News: हिसार की सीनियर हॉकी टीम ने 12-0 से महेंद्रगढ़ तो जूनियर टीम ने 15-0 से गुरुग्राम को हराया
हिसार। एस्ट्रोटर्फ मैदान पर चल रही जूनियर और सीनियर राज्यस्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन दोनों ही वर्ग में हिसार की टीम ने जीत दर्ज की। सीनियर वर्ग में मेजबान हिसार ने एक तरफा मैच में महेंद्रगढ़ को 12-0 से पराजित किया। वहीं, जूनियर वर्ग में हिसार ने गुरुग्राम की टीम को 15-0 से हराया। शुक्रवार को जूनियर वर्ग में भिवानी-सोनीपत और हिसार-कुरुक्षेत्र में सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। सीनियर वर्ग में हिसार की ओर से सिमरनजीत ने दूसरे ही मिनट में गोल कर महेंद्रगढ़ की टीम पर दबाव बना लिया। इसके बाद भतेरी ने 6वें मिनट में दूसरा गोल किया। हिसार की ओर से गोल करने का क्रम जारी रहा। तीसरा गोल 8वें मिनट में पिंकी ने, 11वें मिनट में पूजा ने चौथा गोल किया। इसके बाद पांचवां गोल भतेरी ने, छठा गोल मोनू ने, सातवां गोल सीवी ने, आठवां गोल मुदिता, नौंवा गोल सीमा, 10वां गोल अमनदीप, 11वां गोल सिमरनजीत और 12वां गोल मुदिता ने किया। वहीं, जूनियर वर्ग में हिसार ने गुरुग्राम को 15-0 से हराया। हिसार की ओर से प्रीति ने 3, सावी के 2, प्रीति ने 3, सीमा ने 2, भतेरी ने 1, पूजा ने 1, मंजू ने 1 और पिंकी ने 2 गोल किए। करनाल ने जींद को हराया सीनियर वर्ग में दूसरा मैच करनाल व जींद के बीच खेला गया। इस मैच में करनाल ने जींद को 4-0 से हराया। करनाल की तरफ से पहला गोल पूजा ने 7वें मिनट में किया। 17 मिनट बाद ही सिमरन ने दूसरा, 55वें मिनट में पूजा ने तीसरा 58वें मिनट में पूजा ने ही चौथा गोल किया।सीनियर वर्ग में आज होंगे क्वार्टर फाइनल मैच- सुबह 8 बजे : हिसार और करनाल- सुबह 9.30 बजे : सोनीपत और पानीपत- सुबह 11 बजे : कुरुक्षेत्र और फतेहाबाद- दोपहर 12.30 बजे : रोहतक और भिवानी:::::::::::::::::::सीनियर वर्ग के परिणामसिरसा और रोहतकविजेता : 2-1 से रोहतकरोहतक की ओर से चेतना व प्रियंका ने किया 1-1 गोलसिरसा की ओर से राजबाला ने किया 1 गोलयमुनानगर और भिवानीविजेता: 5-0 से भिवानीभिवानी की तरफ से रानी ने 2, इशिका ने 2 और तमन्ना ने 1 गोल कियाकुरुक्षेत्र और पंचकूलापंचकूला की टीम नहीं आने पर कुरुक्षेत्र की टीम 5-0 से विजेता घोषितफतेहाबाद और कैथलकैथल की टीम नहीं आने पर फतेहाबाद की टीम 5-0 से विजेता घोषित जूनियर वर्ग में मैच के परिणामफतेहाबाद और भिवानीविजेता : 7-1 से भिवानीभिवानी की ओर से शिक्षा ने 3, नीलम ने 2 और कोमल ने 2 गोल किएफतेहाबाद की ओर से प्रियंका ने 1 गोल कियाकुरुक्षेत्र और पानीपतपानीपत की टीम नहीं आने पर 5-0 से कुरुक्षेत्र की टीम विजेता घोषितरोहतक और झज्जरझज्जर की टीम नहीं आने पर 5-0 से रोहतक की टीम विजेता घोषितसोनीपत और जींदजींद की टीम नहीं आने पर 5-0 से सोनीपत की टीम विजेता घोषित
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 23:48 IST
Hisar News: हिसार की सीनियर हॉकी टीम ने 12-0 से महेंद्रगढ़ तो जूनियर टीम ने 15-0 से गुरुग्राम को हराया #Sports #Hockey #SubahSamachar