हॉकी : 25वें, 30वें और 39वें मिनट में अंजली प्रजापति के गोल से जीता यूथ क्लब; पढ़ें खेल की अन्य खबरें
Sports News :बोधा देवी सिक्स ए साइड, जिला बालिका हॉकी प्रतियोगिता में अंजली प्रजापति, सृष्टि पटेल और नंदनी प्रजापति के शानदार प्रदर्शन की वजह से यूथ क्लब ने यूनाइटेड क्लब को 6-0 से हराकर कर शानदार जीत दर्ज की। टीम ने पूरे अंक अर्जित किए। मैच की शुरुआत से ही यूथ क्लब के खिलाड़ियों के आपसी तालमेल के आगे यूनाइटेड क्लब की ओर से खेल रहीं राष्ट्रीय खिलाड़ी रोशनी पटेल के साथ अनु पाल और अंशिका शर्मा अपने खेल पर नियंत्रण नहीं रख सकी। इसका फायदा उठाते हुए यूथ क्लब की खिलाड़ी अधिकांश समय तक विपक्षी टीम को बांधे रखा और मौका मिलने पर गोलों की बौछार लगा दी। यूथ क्लब की ओर से पहले हाफ में नंदनी प्रजापति खेल के 10वें और 17वें मिनट में गोल करने में कामयाब रहीं। दूसरे हाफ में अंजली प्रजापति ने मैच के 25वें और 30वें में गोल किया,ज बकि सृष्टि पटेल ने खेल के 37वें तथा अंजली प्रजापति ने खेल के 39वें मिनट में अपना तीसरा गोल कर यूथ क्लब को 6-0 से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इससे पहले हुए मुकाबलों में रॉयल क्लब तीनों मैच जीत कर प्रतियोगिता में छह अंकों के साथ पहले स्थान पर और यूथ क्लब दो मैच जीत कर चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर कायम हैं। वहीं यूनाइटेड क्लब एक जीत के साथ दो अंक अर्जित कर तीसरे स्थान पर रहा। फाइव स्टार क्लब को सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा। प्रतियोगिता में रॉयल क्लब की तनु यादव और यूथ क्लब की अंजली प्रजापति ने अपने तीनों मैच में छह-छह गोल कर टॉप स्कोर की दौड़ में बनीं हुई हैं। लीग चक्र की दो शीर्ष टीम रॉयल क्लब और यूथ क्लब के बीच 23 जनवरी को शाम चार बजे से फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2025, 17:51 IST
हॉकी : 25वें, 30वें और 39वें मिनट में अंजली प्रजापति के गोल से जीता यूथ क्लब; पढ़ें खेल की अन्य खबरें #CityStates #Varanasi #Hockey #Cricket #SportsNews #SubahSamachar