बरनाला में गुंडागर्दी: पंचायत सदस्य के घर घुसे दो दर्जन युवक, की तोड़फोड़; बाइक गेट पर लगने से हुआ विवाद

बरनाला के गांव फतेहगढ़ छन्ना में गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। करीब 25 लोगों ने गांव के मौजूदा पंचायत सदस्य के घर में तोड़फोड़ की और तीन लोगों को घायल कर दिया। मोटरसाइकिल घर के मुख्य द्वार से टकरा गई थी जिसके कारण विवाद बढ़ गया। घर में हमला करने आए मोटरसाइकिल सवारों की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। हमले में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। धनौला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव फतेहगढ़ छन्ना के मौजूदा पंचायत सदस्य चमकौर सिंह व सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन गुरमीत सिंह ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने उनके घर के मेन गेट में मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी। उन्होंने गांव की पंचायत और पुलिस को सूचित किया। इससे नाराज मोटरसाइकिल सवार लोगों ने अपने 25 से अधिक साथियों के साथ उनके घर पर आकर घर का सारा सामान नष्ट कर दिया, वहीं घर में मौजूद एक महिला और दो पुरुषों पर भी हमला कर दिया। धनौला थाने के एसएचओ लखबीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस प्रशासन ने बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 08:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बरनाला में गुंडागर्दी: पंचायत सदस्य के घर घुसे दो दर्जन युवक, की तोड़फोड़; बाइक गेट पर लगने से हुआ विवाद #CityStates #Chandigarh-punjab #BarnalaPolice #VillageFatehgarhChanna #SubahSamachar