होटल में हत्याकांड: 20 दिन के बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है बदर, बेटे के साथ मिलकर की थीं पांच हत्याएं

राजधानी की हाईटेक पुलिस 20 दिन बाद भी बेटे के साथ मिलकर पत्नी व चार बेटियों की हत्या करने के आरोपी बदर को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस की ओर से बदर की फोटो जारी कर लोगों से अपील की गई कि वे आरोपी के बारे में जानकारी दें। पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया, लेकिन बदर कहां गया इसकी जानकारी किसी को नहीं है। पड़ताल में लगी टीमें सिर्फ यह कहकर पल्ला झाड़ दे रही हैं कि आरोपी के पास मोबाइल फोन नहीं है। शहर में चप्पे-चप्पे पर कैमरे लगवाने का दावा करने वाली पुलिस को ये नहीं पता चल सका कि लोकाे पुलिस चौकी के पास से बदर किधर गया। आरोपी की तलाश में कई जिलों की पुलिस से मदद ली गई, लेकिन कहीं पर भी बदर की लोकेशन नहीं मिली। इस घटना ने न केवल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं बल्कि मुखबिर तंत्र भी विफल साबित हो रहा है। सर्विलांस टीम बदर के रिश्तेदारों के मोबाइल फोन पर नजर बनाए हैं। हालांकि, अभी तक बदर ने किसी से फोन पर संपर्क नहीं किया है। ये है मामला आगरा निवासी अरशद ने पिता बदर के साथ मिलकर मां अस्मा (49), बहनें अल्शिया (19), रहमीन (18), अक्सा (16) और आलिया (9 ) की चारबाग के होटल में हत्या कर दी थी। आरोपी 30 दिसंबर को लखनऊ आए थे। दो दिन के लिए होटल का कमरा बुक कराया था। 31 दिसंबर की रात में दोनों ने सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया था। अरशद ने इस दौरान वीडियो भी बनाया था। वारदात के बाद अरशद ने सरेंडर कर दिया था, जबकि बदर भाग निकला था। नाका थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2025, 08:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




होटल में हत्याकांड: 20 दिन के बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है बदर, बेटे के साथ मिलकर की थीं पांच हत्याएं #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #MurderInHotel #BadarAbscondingFromPolice #FiveMurdersInHotel #SubahSamachar