Fatehpur News: नाली के विवाद में घर में घुसकर तोड़फोड़, लूटपाट में चार भाइयों पर मुकदमा दर्ज

फतेहपुर जिले में नाली के विवाद में घर में घुसकर तोड़फोड़ और लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चार भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही, क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ कर रही है। चांदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बिलारी निवासी महेश गुप्ता ने एफआईआर में बताया कि 16 सितंबर 2022 की शाम पड़ोसी सगे भाइयों नीलू गुप्ता, लखन गुप्ता, भीम गुप्ता, ऋषि गुप्ता नाली विवाद में गाली गलौज केर रहे थे। विरोध करने पर चारों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। शोर सुनकर बेटे विकास और विमल बाहर आए। आरोपियों ने उन पर भी हमला किया। चारों परचून की दुकान और घर में घुस आए। कैमरे और घरेलू सामान में तोड़फोड़ की। दुकान से चार हजार रुपये लूट ले गए। मारपीट में वे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की शिकायत थाने में की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 19:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fatehpur News: नाली के विवाद में घर में घुसकर तोड़फोड़, लूटपाट में चार भाइयों पर मुकदमा दर्ज #CityStates #Fatehpur #Kanpur #Loot #Marpeet #UpNews #FatehpurNews #UpPolice #UpCrime #FightBetweenTwoGroups #SubahSamachar