Meerut News: गृहकर विभाग का अनुचर निलंबित, राजस्व निरीक्षक का वेतन रोका

मेरठ। नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने सोमवार को कैंप कार्यालय में गृहकर विभाग की समीक्षा बैठक की। इसमें अनुपस्थिति रहे राजस्व निरीक्षक बृजेश कुमार का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। वहीं, बिना सूचना दिए अनुपस्थिति रहे अनुचर सुजात को निलंबित कर दिया गया। गृहकर की वसूली में लापरवाही करने वाले कर निरीक्षक, कर निर्धारण अधिकारी और अन्य कर्मचारियों को भी चेतावनी दी गई।नगर आयुक्त ने गृहकर बिल वितरण में लापरवाही बरतने वाले अनुचरों को फटकार लगाई। वार्ड-71 के अनुचर अब्दुल सलाम, वार्ड-40 के अनुचर विपिन अग्रवाल और वार्ड-10 के अनुचर शकील से स्पष्टीकरण मांगा गया। कई दिन से बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर सुजात अनुचर को निलंबित करने के निर्देश दिए। गृहकर विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर अनिल कुमार को बिल निकालने में शिथिलता बरतने पर चेतावनी जारी की गई। नगर आयुक्त ने कर अधीक्षकों एवं राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिया कि सभी वार्डों में लंबित बिलों का वितरण शीघ्रता से कराया जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 02:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: गृहकर विभाग का अनुचर निलंबित, राजस्व निरीक्षक का वेतन रोका #HouseTaxDepartmentAttendantSuspended #RevenueInspector'sSalaryStopped #SubahSamachar