HP High Court: जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की भर्ती में देरी पर हाईकोर्ट की हिमाचल सरकार को फटकार
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (लाइब्रेरी) के पदों को भरने में हो रही पर देरी को लेकर राज्य सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि स्पष्ट निर्देश दिए जाने के बावजूद राज्य ने लगातार टालमटोल की नीति अपनाई है। मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया और न्यायाधीश जियालाल भारद्वाज की खंडपीठ ने कहा कि रिकॉर्ड से पता चलता है की कि राज्य लगातार अपने पैर खींच रहा है, जिसके कारण बड़ी संख्या में खाली पद राज्य की शिक्षा व्यवस्था को और खराब कर सकते हैं। अदालत ने राज्य सरकार को शिक्षा सचिव की ओर से ताजा स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिए। कहा कि रिपोर्ट में बताया जाए कि पदों को भरने के लिए आवश्यक कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे हैं और भर्ती प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाने के लिए क्या योजना है। मामले की अगली सुनवाई 31 दिसंबर को होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 20:19 IST
HP High Court: जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की भर्ती में देरी पर हाईकोर्ट की हिमाचल सरकार को फटकार #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalJoaLibraryRecruitment2025 #JuniorOfficeAssistantLibraryHimachal #JoaLibraryRecruitmentLatestUpdateHp #HimachalHighCourtEducationDepartment #HimachalJoaLibraryHighCourtOrder #JoaLibrary235PostsHimachal #HighCourtRebukeJoaLibraryDelay #SubahSamachar
