HPSSC: युवाओं को झटका, कर्मचारी चयन आयोग की ढाई हजार भर्तियां लटकीं, जानें फिर कब शुरू होगी प्रक्रिया
पैसे लेकर जेओए आईटी भर्ती परीक्षा का पेपर बेचने का मामला गंभीरता से लेते हुए सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की कार्यप्रणाली को निलंबित करने और विभिन्न भर्तियों की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। सरकार के इन आदेशों से आयोग के माध्यम से आगामी दिनों में ढाई हजार से अधिक पदों पर होने वाली भर्तियां लटक गई हैं। 79 विभिन्न पोस्ट कोड के तहत 1,647 पद भरने को आयोग ने अक्तूबर में ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इनकी छंटनी प्रक्रिया के बाद लिखित परीक्षाओं का शेड्यूल जारी होना है। 28, 29 दिसंबर और एक जनवरी को छह विभिन्न पोस्ट कोड की भर्ती परीक्षाएं प्रस्तावित थीं। इनमें लेबोरेटरी सहायक, जोओए आईटी, एलडीआर क्लर्क, कंप्यूटर ऑपरेटर और स्टेनो टाइपिस्ट शामिल हैं। आठ अन्य पोस्ट कोड की लिखित परीक्षाएं हो चुकी हैं, उनकी पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षाएं प्रस्तावित थीं।कइयों के अंतिम परिणाम घोषित होने हैं, लेकिन ये भर्तियों सरकार के आगामी आदेशों तक लटक गई हैं। माना जा रहा है कि अब आयोग की ओवरहॉलिंग के बाद ही भर्तियों की आगामी प्रक्रिया शुरू होगी। सरकार अब आयोग में सचिव और उपसचिव से लेकर कई अहम पदों पर नई नियुक्तियां करेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2022, 20:04 IST
HPSSC: युवाओं को झटका, कर्मचारी चयन आयोग की ढाई हजार भर्तियां लटकीं, जानें फिर कब शुरू होगी प्रक्रिया #GovernmentJobs #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HpsscFunctioningSuspended #JoaItPaperleakCase #JoaItPaperleakCaseUpdate #JoaItPaperleak #HpsscNews #HpsscRecruitmentsNews #HpsscRecruitmentsPending #HpsscRecruitments #HpsscRecruitmentsProcess #SubahSamachar